दिल्ली : रोहिणी के एक घर में खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, इस तरह हुआ भंडाफोड़

By: Ankur Sat, 29 Aug 2020 8:46:11

दिल्ली : रोहिणी के एक घर में खुलेआम चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, इस तरह हुआ भंडाफोड़

कोरोना का समय जारी हैं लोग एक-दूसरे के संपर्क में आने से कतरा रहे हैं। ऐसे में राजधानी दिल्ली में रोहिणी सेक्टर-6 इलाके के एक घर में खुलेआम जिस्मफरोशी का धंधा चल रहा था जिसका खुलासा एक पीडिता द्वारा महिला आयोग के पास फोन आने से हुआ। आयोग की 181 हेल्पलाइन पर महिला ने कॉल कर इसकी जानकारी दी और अपनी व्यथा सुनाई। दिल्ली महिला आयोग ने शुक्रवार देर रात रोहिणी सेक्टर-6 से एक लड़की को जिस्मफरोशी के गोरख धंधे से रिहा करवाया और सेक्स रैकेट बंद करवाया।

लड़की ने बताया कि उसके पुराने घर के पास रहने वाले एक जानकार व्यक्ति ने उसे कहा था कि वो उसे शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने वाली नौकरी दिलवाएगा। लड़के की बातों में आकर लड़की उसके साथ 25 अगस्त को रोहिणी सेक्टर 6 के एक घर में गई, जहां उससे 3 दिन जिस्मफरोशी करवाई गई। जब लड़की ने मना किया तो उसे धमकाया गया और घर में लॉक कर दिया गया। लड़की ने बताया कि उस घर में दिन में कई कस्टमर आते थे और वहां जिस्मफरोशी का धंधा खुलेआम चलता है।

सूचना मिलते ही दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल एवं सदस्या किरण नेगी ने एक टीम देर रात गठित की जो पुलिस के साथ दिए गए पते पर पहुंची। घर के अंदर टीम ने पाया कि पीड़िता के अलावा दो महिलाएं, मुख्य आरोपी और कुछ कस्टमर भी थे।

मुख्य आरोपी जितेश एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया और टीम को अंदर आते देख वो पीछे के दरवाजे से भाग खड़ा हुआ। उन दोनों के साथ एक और महिला ने भी भागने का प्रयास किया जो नाकाम रहे। महिला ने बताया कि वो जितेश की पार्टनर है और उसने कबूला की दोनों मिलकर वहां जिस्मफरोशी का काम करवाते हैं।

मौके से कॉल करके शिकायत करने वाली पीड़िता को रेस्क्यू करवाया गया और घर में मौजूद सभी व्यक्तियों को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। पुलिस के सामने दिए गए बयान में पीड़िता ने बताया किस प्रकार उसे धोखे से घर में लाकर जिस्मफरोशी में धकेलने का प्रयास किया।

पुलिस ने आरोपी जितेश की पार्टनर समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और ITPA सेक्शन 3/4/5/6 और IPC सेक्शन 343/506/509/34 के तहत FIR दर्ज कर ली है। पुलिस मुख्य आरोपी जितेश को भी तलाश रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। कार्यवाही के बाद पीड़िता को सुरक्षित उसके घर वापस पहुंचा दिया गया है।

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “दिल्ली के कोने-कोने में चल रहे स्पा सेक्स रैकेट में हमने जब एक्शन किया तो पूरी दिल्ली में खलबली मच गई। जगह-जगह लड़कियों को पैसों का लालच देकर जिस्मफरोशी में धकेल दिया जाता है। हमारी टीम ने इस मामले में सक्रियता और बहादुरी दिखाते हुए देर रात पुलिस के साथ इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया और लड़की को सेक्स रैकेट से मुक्ति दिलवाकर सुरक्षित घर पहुंचाया। पुलिस ने भी इस मामले में पूरा सहयोग दिया एवं आरोपियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की। कई घरों में जिस्मफिरोशी के धंधे जो धड़ल्ले से चल रहे हैं, उन पर लगाम कसी जानी ही चाहिए! दिल्ली महिला आयोग दिन रात मेहनत कर दिल्ली की लड़कियों की सुरक्षा कर रहा है।

ये भी पढ़े :

# सुशांत केस में सामने आया चौकाने वाला खुलासा, खुद को अस्पताल का कर्मचारी बताने वाले व्यक्ति ने कहा - गले पर थे सुई के निशान, टूटा हुआ था पैर

# पकिस्तान ने यूट्यूब पर लगाए इस्लामी राष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप, दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

# उत्तर प्रदेश : महिला यात्री के साथ चलती बस में हुआ दुष्कर्म, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

# IPL 2020 : CSK को लग रहे लगातार झटके, अब सुरेश रैना हुआ लीग से बाहर

# अमानवीय हरकत! विधवा महिला और युवक का सिर मुंडवाकर पहनाई गई जूतों की माला

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com